एलन मस्क पर शेयरहोल्डर्स ने ठोका केस,

ऐसा लग रहा है कि ट्विटर की डील एलन मस्क के लिए गले की फांस बन गई है। इस डील को लेकर हर दिन नए-नए बखेड़े खड़े हो रहे हैं। अब ट्विटर के शेयरहोल्डर्स ने एलन मस्क पर मुकदमा किया है। शेयरहोल्डर्स का आरोप है कि मस्क की वजह से शेयर की कीमत लगातार घट रही है। मस्क पर आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर शेयर की कीमतें कम की हैं, ताकि 44 अरब डॉलर की डील से उन्हें राहत मिले और ट्विटर की नई कीमत लगाई जाए। एलन मस्क पर यह भी आरोप है कि उन्होंने इस सौदे को लेकर कई सारे संदेह पैदा करने वाले बयान दिए हैं। एक शेयरधारक ने सैन फ्रांसिस्को में एकसंघीय अदालत से अपील की है कि डील में डेरी मस्क के बयान से शेयरधारकों को हुए नुकसान की भरपाई की जाए।  ट्विटर को खरीदने के लिए उनकी बोली तब तक आगे नहीं बढ़ेगी जब तक कि उन्हें प्लेटफॉर्म पर मौजूद स्पैम अकाउंट्स की संख्या का सबूत नहीं मिल जाता। एलन मस्क ने अपने कई ट्वीट्स में दावा भी किया है कि कई अकाउंट को बॉट के जरिए मैनेज किया जाता है। मस्क के इस बयान के बाद से ही शेयर की कीमतें गिर रही हैं। जैक डॉर्सी ने पिछले साल नवंबर में सीईओ के पद से इस्तीफा दिया था जिसके बाद भारत के पराग अग्रवाल को नया सीईओ बनाया गया। इस इस्तीफे के बाद ट्विटर से जैक डॉर्सी का रिश्ता पूरी तरह से खत्म हो गया है। पिछले साल सीईओ पद छोड़ने के बाद कंपनी को उम्मीद थी कि जैक डॉर्सी अपना कार्यकाल समाप्त होने तक बोर्ड में बने रहेंगे और 2022 स्टॉकहोल्डर्स की बैठक में भी शामिल होंगे।