टीचर पर छात्राओं से अश्लील हरकतें करने का आरोप,

हरियाणा के सिरसा में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में प्राध्यापक द्वारा छात्राओं के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद जांच के आदेश दिए। जांच कमेटी की रिपोर्ट और अनुशंसा के आधार पर अब कार्रवाई कर दी गई। आरोपी प्राध्यापक को न केवल पीड़ितों से दूर रहने की चेतावनी दी है, बल्कि कैंपस में एंट्री पर भी रोक लगा दी है। अब आरोपी प्राध्यापक ने भी एक बार फिर सीडीएलयू प्रशासन को आवेदन देकर पुनर्विचार करने की गुहार लगाई है।सूत्र बताते हैं कि पिछले हफ्ते भेजी शिकायत में छात्राओं ने विभाग के दो प्राध्यापकों पर गंभीर आरोप लगाए। इसमें उन्होंने कहा कि प्राध्यापक अश्लील हरकत करते हैं और यौन उत्पीड़न भी करते हैं। इस पर तुरंत प्रभाव से सीडीएलयू के अधिकारियों ने संज्ञान लिया। जांच के लिए चार महिला प्राध्यापकों के आधार पर कमेटी का गठन किया गया। महिला प्राध्यापकों ने दोनों पक्षों से अलग-अलग बयान दर्ज किए और अपने स्तर पर तथ्य जुटाकर जांच की। जांच के बाद कमेटी ने अपनी रिपोर्ट जमा करवा दी। बताया जा रहा है कि जांच कमेटी की रिपोर्ट में विभाग के एक पार्ट टाइम टीचर नवनीत को दोषी माना और कार्रवाई की अनुशंसा की। इतिहास विभाग के पार्ट टाइम टीचर नवनीत को तुरंत प्रभाव से ड्यूटी से हटाया जाता है। इस दौरान न तो वे परीक्षा में भाग ले सकेंगे और न ही अन्य गतिविधियों में। साथ ही आरोपी टीचर नवनीत को चेतावनी जारी की गई है कि वह पीड़ित शिकायत कर्ताओं से निर्धारित दूरी बनाकर रखें। साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है।इस तरह के मामले सामने आने के बाद कार्रवाई की जाए।