Apple ने लांच किया LGBTQ के सम्मान Pride Edition बैंड-

Apple ने आधिकारिक तौर पर LGBTQ के सम्मान में प्राइड एडिशन बैंड लॉन्च किया है जिसका इस्तेमाल एपल वॉच में हो सकेगा। एपल का नया प्राइड एडिशन बैंड नए वॉच फेसेज के साथ भी आता है जो कि LGBTQ समुदाय को सपोर्ट करता है। एपल ने इंस्टाग्राम पर शॉट प्राइड कैंपेन की शुरुआत भी की है। कहा जा रहा है कि कंपनी जल्द Apple Watch Pride Edition भी लॉन्च करेगी। Apple हर साल जून से पहले या जून में LGBTQ समुदायों के सपोर्ट और उनके अधिकारों के सम्मान में कैंपेन चलाता है और इस बार कंपनी ने प्राइड एडिशन बैंड ही लॉन्च कर दिया है। Apple Pride Edition लूप बैंड में रैंबो कलर्स मिलेंगे। इसके अलावा कई तरह के झंडे और ब्लू, पिंक और व्हाइट कलर भी हैं। HIV/AIDS के साथ जी रहे या इसकी वजह से जान गंवाने वालों के लिए भी बैंड मे एक कलर दिया गया है। एपल के प्राइड एडिशन बैंड की कीमत 3,900 रुपये रखी गई है और इसे एपल की वेबसाइट के अलावा एपल के स्टोर से 26 मई से खरीदा जा सकेगा। हालांकि नए वॉच फेसेज Apple Watch Series 4, iOS 8.6 और iPhone 6s के अलावा iOS 15.5 पर मिलेंगे।