दिल्ली-एनसीआर में देर रात तेज बारिश, आज भी आफत लाएगी आंधी, यूपी में 18 की मौत,

दिल्ली-एनसीआर में देर रात को हुई बारिश ने एक बार फिर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ठंडक बढ़ा दी। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन साथ ही बत्ती गुल होने की समस्या भी झेलनी पड़ी। उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार दोपहर आई आंधी व बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। पेड़ व बिजली गिरने और दीवार ढहने से 18 लोगों की जान चली गई, जबकि काफी लोग घायल हो गए। इससे पहले सुबह हुई बारिश की वजह से कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।दिल्ली-एनसीआर में मकान ढहने से कई लोग जख्मी हो गए। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी पाकिस्तान में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण बन रहे पानी वाले बादलों से सोमवार को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर के कई हिस्से, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश हुई।