CBSE 10th 12th Exam 2022 : सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षा में स्किल विषय में सेक्शन वार पूछे जाएंगे सवाल

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में स्किल विषय में सेक्शन वार प्रश्न पूछे जाएंगे। दसवीं में 18 और 12वीं में कुल 42 तरह के स्किल विषय छात्र पढ़ते हैं। बोर्ड द्वारा दसवीं और 12वीं टर्म वन परीक्षा के लिए स्किल विषय का सिलेबस जारी किया गया है। इस सिलेबस की मदद से छात्र अपनी तैयारी कर पायेंगे।

बोर्ड की मानें तो जो विषय 100 अंक का होगा और उसका 50 अंक का सैद्धांतिक परीक्षा ली जायेगी तो इसका टर्म वन 25 अंक का होगा। वहीं 50 अंक प्रैक्टिकल होगा। 25 अंक में तीन सेक्शन में बांटा गया है। परीक्षा एक घंटे का होगा।अगर छात्र मुख्य विषय में से किसी एक विषय में फेल हो जाते हैं तो उसे स्किल विषय से रिप्लेस कर सकते हैं। बोर्ड द्वारा इसकी सुविधा छात्रों को 2019 से दी जा रही है।

10वीं

रिटेल, इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी, सेक्यूरिटी, ऑटोमोटिव, इंट्रोडक्शन टू फाइनेंशियल, इंट्रोडक्शन टू टूरिज्म, ब्यूटी एंड वेलनेस, एग्रीकल्चर, फूड प्रोडक्शन, फ्रंट ऑफिस ऑपरेशन, बैंकिंग एंड इंशोरेंस, मार्केटिंग एंड सेल्स, हेल्थ केयर, एप्रीयल, मल्टी मीडिया, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर, मल्टी स्कील फाउंडेशन कोर्स

12वीं

रिटेल, इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी, वेब एप्लीकेशन, ऑटोमोटिव, फाइनेंशियल मार्केट मैनेजमेंट, टयूरिज्म, ब्यूटी एंड वेलनेस, एग्रीकल्चर, फूड प्रोडक्शन, फ्रंट ऑफिस ऑपरेशन, बैंकिंग, मार्केटिंग, हेल्थ केयर, इंशोरेंस, हॉटीकल्चर, कंप्यूटर एप्लीकेशन, जीओस्पेशियल टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिकल टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी, मल्टी मीडिया, टेक्सेशन, कॉस्ट एकाउंटिंग, ऑफिस प्रोडक्शन एंड प्रैक्टिस, सॉट हैंड, कंडिशनिंग रेफिजेशन, मेडिकल डाग्नॉस्टिक, टेक्सटाइल डिजाइन, डिजाइन, सेलमैनशिप, म्यूजिक प्रोडक्शन, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, फूड न्यूट्रिशन, मॉस कम्यूनिकेशन, लाइब्रेरी और इंफॉर्मेशन साइंस, फैशन स्टडीज, योगा, चाइल्ड केयर और एजुकेशन

टेंपर प्रूव और पेपरलेस होगा प्रमाणपत्र

सीबीएसई ने दसवीं और 12वीं के अंकपत्र, प्रमाणपत्र और माइग्रेशन प्रमाणपत्र को टेंपर प्रूव किया जायेगा। सभी तरह के प्रमाणपत्र को क्यूआर कोर्ड दिया जायेगा। इससे किसी भी छात्र के प्रमाणपत्र के साथ छेड़छाड़ नहीं हो पायेगा।