बदमाशों ने पिस्टल देखाकर कर 84 हजार रुपए लूट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

करनाल। घर में घुसकर पिस्तौल के बल पर नगदी छीनने व जान से मारने की धमकी देने वाले एक आरोपी को सीआईए असंध की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। सीआईए असंध के इचार्ज रामफल ने बताया कि 21 अगस्त को उन्हें ओमप्रकाश गर्ग ने शिकायत दी थी कि वह शाम करीब आठ बजे राजौंद से अपने घर आया। भीतर आकर देखा कि दो अनजान व्यक्ति बाथरूम में पहले से मौजूद थे। उन्होंने उसके साथ मारपीट की और पिस्तौल दिखाकर 84 हजार रुपये छीन लिए। शिकायत मिलने के बाद असंध थाना में मामला दर्ज कर लिया गया। मामले की जांच सीआईए असंध को सौंपी गई।

टीम ने 5 सितंबर को एक आरोपी मोहन लाल निवासी बीर बांगड़ा थाना राजौंद जिला कैथल को खेड़ी सर्फली से गिरफ्तार किया। उसे 6 सितंबर को अदालत में पेश कर तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इस वारदात को अन्य तीन साथी भी शामिल थे। वह बाइक पर सवार होकर मौके पर गए थे। वारदात के बाद उन्होंने सूचना देने वाले मोहनलाल को 20 हजार रुपये दिए थे। पुलिस ने आरोपी से 15 हजार रुपये व बाइक व एक मोबाइल बरामद कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। अन्य तीन आरोपियों को पकड़ने के लिए छापे मारे जा रहे हैं।