400 बेड की बनेगी नागरिक अस्पताल की नई इमारत: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जिले की बढ़ती आबादी और उसके दबाव को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार करने की कवायद लगातार चल रही है। जल्द सिविल लाइंस स्थिति पुराने नागरिक अस्पताल की जगह पर 400 बेड के नागरिक अस्पताल की नई इमारत का निर्माण होगा।

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को सुशांत लोक फेज-3 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर शुरू किए गए ‘सेवा व समर्पण‘ अभियान के तहत आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ करने के बाद कही। उन्होंने इस मौके पर रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई की और उनका कुशलक्षेम भी पूछा।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गुरुग्राम को जल्द नया बस स्टैंड भी मिलेगा। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में पूछे गए सवाल पर कहा कि जिले को नया बस स्टैँड देने के लिए जमीन की तलाश पूरी कर ली गई है। जल्द जमीन को परिवहन विभाग को स्थानांतरित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का बस अड्डा जिले को जल्द मिलेगा। वहीं पुराने बस अड्डे को लोकल रूटों पर चलने वाली बसों के संचालन के लिए तैयार किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) के साथ साथ पलवल से शुरू होकर सोनीपत तक 121 किलोमीटर लंबा ऑर्बिटल रेलवे कॉरिडोर बनने जा रहा है।

सरकार नई इमारत बनाने के लिए अस्पताल के साथ लगते स्कूल की भी कुछ जमीन अधिग्रहित कर चुकी है और उसे स्वास्थ्य विभाग के नाम भी कर दिया गया है, लेकिन अभी तक अस्पताल की नई इमारत का निर्माण जमीनी स्तर पर शुरू नहीं हो सका है। अभी पुरानी इमारत पूरी तरह टूटी भी नहीं है। सरकारी ने कंडम हो चुके पुराने नागरिक अस्पताल को अपग्रेड कर नई इमारत बनाने के निर्देश दिए थे। शुरूआत में नई इमारत 500 बेड की बनाने की घोषणा की गई थी।मुख्यमंत्री ने एक बार फिर अस्पताल की नई इमारत के निर्माण के लिए कवायद जारी होने की बात कही है। हालांकि उनकी ओर से इस बात 400 बेड की नई इमारत बनाने की बात कही गई है। ऐसे में अब असमंजस इस बात है कि नई इमारत 500 बेड की बनेगी या 400 बेड की। इस बारे में जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से भी बात की गई, लेकिन उन्होंने सरकार के स्तर का मामला होने की बात कहकर जानकारी नहीं होने की बात कही।

चार जगह लगाए गए रक्तदान शिविर

भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिले में चार स्थानों नामतः हेलीमंडी, धनवापुर, अग्रवाल धर्मशाला और सामुदायिक केंद्र सुशांत लोक में रक्तदान शिविर लगाए गए। जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जरूरतमंदों की सहायता के लिए रक्तदान किया।

यह लोग भी रहे उपस्थित

सेवा वं समर्पण पर्व पर गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला, मुख्यमंत्री के पब्लिक सेफटी एडवाइजर अनिल राव , मेयर मधु आजाद, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य, उपायुक्त डॉ. यश गर्ग, गुरूग्राम की एसडीएम अंकिता चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, सीएसआर ट्रस्ट हरियाणा के वाइस चेयरमैन बोधराज सीकरी, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमल यादव, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अतर सिंह संधु, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, जिला महामंत्री मनीष गाड़ौली, जितेंद्र चौहान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।