CBSE Class 10th Maths Exam 2019: गणित के पेपर को लेकर छात्रों और टीचर्स का मिक्स रिएक्शन

नई दिल्ली,- CBSE Class 10th Maths Exam 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) की 10वीं की गणित की परीक्षा संपन्न हो गई है। गणित का पेपर देने के बाद बाहर निकले छात्रों और अध्यापकों ने इसको लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है। लंबे समय से सीबीएसई की गणित की परीक्षा में छात्रों का कठिनाइयों का सामना करना पड़ता रहा है। खास तौर से इस पेपर को लेकर छात्रों ही नहीं उनके अध्यापकों और माता-पिता को भी चिंता रहती है।

इस साल भी गणित के पेपर को लेकर वैसा ही एक्साइटमेंट रहा। वैसी ही चिंता छात्रों, अध्यापकों और उनके माता-पिता में देखी गई। खासतौर पर परीक्षा केंद्र के बाहर अपने बच्चों के एग्जाम को लेकर माता-पिता खासे चिंतित दिखे।

परीक्षा देने के बाद छात्रों की प्रतिक्रिया गणित के पेपर को लेकर मिली-जुली रही। कई छात्रों का कहना था कि गणित का पेपर बहुत सही रहा लेकिन कुछ का कहना था कि कुछ कठिनाइयां देखने को मिलीं। एक छात्र का कहना था कि गणित का पेपर देखकर उसे काफी खुशी हुई। उम्मीद है इस पेपर में अच्छे अंक मिलेंगे।