Inside Story: पढ़िए- गाजियाबाद में होने वाली PM की रैली का सबब, तीर एक निशाने कई

गाजियाबाद- Lok sabha election 2019 चुनाव की आहट के पहले पीएम यूपी के गाजियाबाद आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव सिर पर है और ऐसे समय में पीएम का एनसीआर दौरा कई मायने में महत्‍वपूर्ण है। यहां के लाखों लोगों को उनके आने से कई आस बंध गई है। चुनावी बिसात पर सजी रैली में विकास की बातें तो होंगी ही साथ में यहां के लोगों के लिए कई तोहफे भी मिल सकते हैं।

पूरे पूर्वांचल के वोटरों का साधने का प्रयास
बता दें की पीएम कल यानि शुक्रवार को दिल्‍ली- एनसीआर के गाजियाबाद में अपनी सभा के लिए आ रहे हैं। प्रधानमंत्री गाजियाबाद, कानपुर और बनारस का दौरा कर प्रदेश में लोकसभा चुनाव का बिगुल फूकेंगे। गाजियाबाद से पश्चिमी उत्तर प्रदेश, कानपुर से लखनऊ और आगरा और बनारस से पूरे पूर्वांचल के वोटरों का साधने का प्रयास किया जाएगा।

इन जिलों के वोटरों को साधने का होगा प्रयास

  • बागपत
  • गौतमबुद्धनगर
  • सहारनपुर
  • बुलंदशहर
  • मेरठ
  • अलीगढ़
  • अमरोहा
  • आगरा
  • मथुरा

चुनाव से पहले अहम हैं यह दौरा

चुनाव आचार संहिता से ठीक पहले प्रधानमंत्री का प्रदेश में यह दौरा चुनाव के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री एक लाख करोड़ रुपये की योजनाओं का पिटारा खोलकर लोस चुनाव से पूर्व सियासी शतरंज की अपनी आखिरी चाल चलेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि आठ मार्च के बाद अगले तीन दिन में कभी भी चुनावी आचार संहिता का एलान किया जा सकता है।

कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्‍यास
ऐसे में उत्तर प्रदेश को एक लाख करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास यहां के लोगों के लिए चुनावी तोहफा माना जा रहा है। इनमें से कुछ योजनाओं का काम पूरा हो चुका है तो कुछ योजनाएं महज कागजों पर ही हैं। इन सभी योजनाओं को एक मंच से लोगों के बीच ले जाकर चुनावों के लिए भाजपा की जमीन मजबूत किए जाने की कोशिश पीएम करेंगे।

पीएम के साथ सीएम योगी भी चुनावी मोड में 
पीएम ने कर दिया दावा, बनेगी पूर्ण बहुमत की सरकार के इसके साथ ही पीएम की रैली से पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ भी मूड में नजर आए। उन्होंने हाल ही में हुई एयर स्ट्राइक, उड़ी और म्यांमार की एयर स्ट्राइक का पूरा श्रेय प्रधानमंत्री को दिया। उन्होंने कहा कि देश को ऐसा पीएम मिला है जिसने पूरे विश्व में भारत की अलग पहचान बनाई है। उन्होंने दावा किया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2019 में भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।

विकास की इबारत लिखने का प्रयास
पीएम एक ही दिन में गाजियाबाद से जहां पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वोटरों को साधेंगे बल्कि बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर के सुंदरीकरण की योजना लाकर लोगों की आस्था को भी अपने साथ जोड़ने का प्रयास करेंगे। दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल से पूरे पश्चिमी यूपी में विकास की नई इबारत लिखने का प्रयास किया जाएगा। वहीं काशी से पूरे पूर्वांचल के विकास का संदेश दिया जाएगा।

यहां पर बता दें कि देश में उत्‍तर प्रदेश में सबसे अधिक 80 लोकसभा की सीटें हैं और केंद्र में सत्‍ता का रास्‍ता यूपी से होकर ही जाता है। इस बार भाजपा हर हाल में कोशिश करेगी कि यहां फिर से बेहतर प्रदर्शन कर केंद्र की राह आसान करे। वर्ष 2014 के लोकसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने सहयोगी दलों के साथ 80 सीटों में 73 सीटों पर बाजी मारी थी। जिन परियोजना की उद्घाटन हो रहा है उससे दिल्‍ली की सातों लोकसभा सीटों के अलावा एनसीआर की कई सीटों पर असर पड़ने की संभावना है।