सिग्नल की समस्या से ब्लू लाइन पर दिल्ली मेट्रो सेवा ठप, लोग परेशान

राजधानी दिल्ली के करोल बाग-द्वारका रूट पर सिग्नल में आई तकनीकी खराबी ने बुधवार को दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर ट्रेन सेवाओं को बाधित कर दिया है। ब्लू लाइन द्वारका को नोएडा/वैशाली से जोड़ती है।

मेट्रो में आई खराबी के चलते मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई है। काफी समय तक ट्रेन नहीं आने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

दिल्ली मेट्रो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लाइन 3 के करोल बाग-द्वारका सेक्शन (द्वारका जाने वाली अप लाइन) पर सिग्नलिंग समस्या के कारण ट्रेन सेवाएं थोड़ा प्रभावित हैं। इसके चलते ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है। हालांकि, बाकी ब्लू लाइन सामान्य चल रही है और समस्या ठीक की जा रही है।