नई दिल्ली। आइआइटी दिल्ली में एक दिसंबर से शुरू हो रही प्लेसमेंट प्रक्रिया में देश विदेश की 200 से अधिक कंपनियों का जमावड़ा लगेगा। इसे लेकर संस्थान जहां तैयारियों में जुटा हुआ है, वहीं छात्र-छात्राएं भी बेहतर पैकेज मिलने की उम्मीद से उत्साहित हैं। यहां बता दें कि एक दिसंबर से शुरू हो रही प्लेसमेंट प्रक्रिया में संस्थान में पंजीकृत सभी छात्र शामिल हो सकेंगे। यानी बीटेक, एमटेक से लेकर पीएचडी तक के छात्रों को अपनी प्रतिभा को तौलने का मौका मिलेगा।
प्रबंधन से लेकर छात्रों तक सभी को उम्मीद है कि पिछले साल की तरह ही इस साल भी कंपनियां अच्छे पैकेज देंगी। 2017 में दिसंबर महीने की प्लेसमेट प्रक्रिया में आइआइटी दिल्ली के एक छात्र को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी से एक करोड़ रुपये का सालाना पैकेज मिला था। वहीं कई छात्रों को भी अच्छे पैकेज ऑफर हुए थे।
पिछले साल आइटी, कंसलटेंसी, मार्केटिंग, बैंकिंग, ई-कॉमर्स से जुड़ी कई कंपनियां संस्थान में आई थीं। संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेट सेल के मुताबिक हर साल दिसंबर से लेकर मई महीने तक यह प्रक्रिया चलती है। इसमें पहला चरण दिसंबर के पहले एवं दूसरे सप्ताह तक चलता है। इसके बाद जनवरी के दूसरे सप्ताह में फिर से कंपनियां आकर छात्रों को जॉब ऑफर करती हैं।
औसत पैकेज 16 लाख रुपये सालाना रहा
आइआइटी दिल्ली के मैनेजमेट स्टडीज विभाग के छात्रों को मई 2018 में कई कंपनियों की तरफ से पैकेज ऑफर हुए थे। इसमें 91 छात्रों को 102 कंपनियों ने जॉब ऑफर की थी। इनका औसतन सालाना पैकेज 16 लाख रुपये रहा था। बाजार से मिल रहे अच्छे संकेत प्लेसमेट से जुड़े विशेषज्ञों ने बताया कि इस साल बाजार से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। कई कंपनियों की तरफ से मैनेजमेट एवं इंजीनियरिंग के स्नातक, पीजी के छात्रों को अच्छे पैकेज ऑफर किये जा रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि इंजीनियरिंग संस्थानों के बच्चे इस बार पिछली साल से भी अच्छा पैकेज पाएंगे।