पठानकोट में दिखे हथियारों से लैस संदिग्ध, पुलिस ने की घेराबंदी

पठानकोट। पठानकोट के सीमावर्ती गांव शादीपुर में शुक्रवार देर शाम एक व्यक्ति ने हथियारों से लैस दो से चार संदिग्धों को घूमते हुए देखा। संदिग्धों के पास बैग होने की बात भी कही जा रही है। गांव के किसान बलबीर सिंह उर्फ काका शुक्रवार शाम को गेहूं की बिजाई कर रहा था। उसके ट्रैक्टर की लाइट सामने पड़ने से उसने दूर खेत में जाते दो से चार संदिग्ध देखे। उनके कंधों पर बड़े-बड़े बैग और हथियार जैसी वस्तुएं थीं। वह वहीं खेत में ट्रैक्टर छोड़कर गांव की ओर भाग आया। उसने इसकी सूचना गांव के सरपंच को दी।

सरपंच ने इसकी जानकारी स्थानीय थाने को दी। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और संदिग्ध लोगों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया। हालांकि काफी सर्च के बाद भी पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है। अभी तक ही सर्च में कोई संदिग्ध नहीं मिला है।

बमियाल में ऑल्टो कार ने तोड़ा नाका, कार छोड़ भागे संदिग्ध

भारत-पाक सीमा से सटे बमियाल क्षेत्र के तहत आने वाले मंगवाल मोड़ और उज्ज दरिया रास्ते पर शुक्रवार रात करीब नौ बजे एक आल्टो कार ने नाका तोड़कर गांव मुठठी में प्रवेश करने की कोशिश की। पैंटून पुल नहीं होने के कारण आरोपित कार छोड़कर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने कार को संदिग्ध हालत में बरामद कर लिया है। फिलहाल कार से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।