जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। भारतीय सुरक्षा बलों ने अनंतनाग जिले के सेकीपोरा के बिजबिहरा में मुठभेड़ में 6 आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबल को इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद सर्च ऑपरेशन किया गया।
सर्च ऑपरेश के दौरान आतंकियों और सुरक्षाबल के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें 6 आतंकी मारे गए। आतंकियों के पास से कुछ गोला बारूद में बरामद किए गए हैं। मारे गए आतंकी किसी संगठन से जुडे़ हैं इस बारे में अभी कोई आधीकारिक जानकारी नहीं मिली है। फिलहाल सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।