फरीदाबाद अपराध जांच शाखा सेक्टर-17 ने हत्या, चोरी, डकैती और लूट जैसे सभी संगीन अपराधों में शामिल रहे गैंग के तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर किया है।
गैंग के तीनों बदमाशों ने हत्या के सात वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है। वहीं ये आरोपी 600 से ज्यादा चोरी की वारदातों को भी अंजाम दे चुके हैं। बदमाशों ने इनमें से एक वारदात को फरीदाबाद में अंजाम दिया है, जबकि बाकी वारदातों को गुजरात के सूरत, हरियाणा के पलवल, कुरुक्षेत्र और पंजाब अंजाम दिया गया था।
डीसीपी क्राइम लोकेंद्र सिंह ने बताया कि गैंग का सरगना मां काली का भक्त है और वो वारदात करने से पहले काली मां का 108 बार मंत्र जाप करता था। आरोपी ने फरीदाबाद के सेक्टर-24 क्षेत्र में हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।
लूट से मिली रकम के बंटवारे को लेकर आरोपी ने 29 अप्रैल को अपने साथी अरविंद की सेक्टर-24 में हत्या कर दी थी। डीसीपी ने बताया कि पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ करेगी।