बिहार में मुंगेर सांसद वीणा देवी और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के पुत्र आशुतोष कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर टोयोटा गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
यह हादसा शनिवार सुबह 5:30 बजे एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र हुआ है। हादसे के बाद आशुतोष कुमार को जेपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर शव को लाने के लिए परिजन दिल्ली के लिए रवाना हो गये हैं। इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है।