लखनऊ। राम मंदिर को लेकर अनशनरत महंत परमहंस दास जी से मिलने प्रवीण तोगडिया पीजीआई पहुंचे। वहीं गंभीर हालत में महंत का इलाज चल रहा है। देर रात काफी प्रयास के बाद महंत इलाज लेने को तैयार हो गए देर रात संस्थान प्रशासन और जिला प्रशासन के कहने पर वह ड्रिप लेने को तैयार हुए जिसके बाद से उन्हें ड्रिप चलाया जा रहा है उनकी इसी में तेजी से सुधार हो रहा है शाम तक दोबारा खून की जांच कराई जाएगी।
फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है आईसीयू का सुरक्षा घेरा बढ़ गया है निदेशक सहित तमाम पुलिस ऑफिसर अंदर है आईसीयू के मुख्य प्रवेश द्वार पर जिसके पास गेट पास है वही मरीज या तीमारदार अंदर जा पा रहा है सूत्रों का कहना है किसी को भी मिल्ने ने दिया जाए। सूत्रों के मुताबिक महंत जी ने अभी जूस का ग्रहण किया है।