फेसबुक के स्वामित्व वाली Whatsapp और Reliance Jio ने साथ मिलकर एक कैंपेन शुरू किया है। दोनों ने जिस कैंपेन की शुरुआत की है, उसके तहत वे जियो फोन पर Whatsapp के इस्तेमाल की बात सिखाएंगे।
9 अक्टूबर से Whatsapp और Jio दोनों उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत 10 विभिन्न राज्यों में जाएंगे और स्ट्रीट प्ले के जरिए से यूजर्स को व्हाट्सएप के सकारात्मक इस्तेमाल के तरीके बताएंगे।
Whatsapp के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा कि Jio का भारत में डिजिटल रिवॉल्यूशन लाने में एक अहम किरदार है। हमें इस बात की काफी खुशी है कि हम एक कैंपेन करके लोगों को आसान तरीके से एप से बातचीत करने को लेकर शिक्षा देंगे।
बता दें कि Jio ने अपने मोबाइल पर सितंबर महीने में व्हाट्सएप की शुरुआत की थी। वहीं, भारत के व्हाट्सएप के 200 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं।