हरिद्वार: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पतंजलि योगपीठ में चल रहे ज्ञान दीक्षा कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर आरएसएस के स्वयंसेवकों ने उनका स्वागत किया।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागव पतंजलि योगपीठ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धर्म जागरण विभाग की ओर से आयोजित संतों के धर्म जागरण विषयक कार्यक्रम के समापन समारोह में सोमवार को देर शाम भाग लेंगे। मंगलवार से वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र द्वारा जम्मू कश्मीर की समस्या पर आयोजित दो दिवसीय विचार श्रृंखला कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
फिलहाल, वह अपने प्रवास के लिए पतंजलि योगपीठ रवाना हो गए हैं। आरएसएस के स्थानीय और प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी उनके साथ हैं। आरएसएस ने मोहन भागवत के कार्यक्रम की किसी भी तरह की अधिकृत जानकारी देने से फिलहाल इन्कार किया है। बता दें कि धर्म जागरण विभाग का कार्यक्रम पिछले 2 दिनों से पतंजलि योगपीठ में चल रहा था। आज उसका समापन है।