सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखनाथ मंदिर ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर दो मोबाइल मेडिकल चिकित्सा वैन को हरी झंड़ी दिखा कर रवाना किया। टाटा ट्रस्ट के सौजन्य से संचालित होने वाली यह मोबाइल मेडिकल चिकित्सा वैन गोरखपुर के पिपराइच और सिद्धार्थनगर के उस्का बाजार में ग्रामीणों को चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराएगी।
मोबाइल मेडिकल चिकित्सा वैन के लोकार्पण समारोह में गोरखनाथ मंदिर में सीएमओ समेत प्रशासनिक अधिकारी एवं मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोग उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि इस मोबाइल मेडिकल चिकित्सा वैन से लोगों को अपने घर के निकट जरूरी चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध होंगी। इस वैन में विभिन्न प्रकार के परीक्षण करने की सुविधा है ही। प्रशिक्षित चिकित्सक सेवाएं देंगे, दवाएं भी निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। टाटा ट्रस्ट ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही पिपराइच के लिए एक और चिकित्सा वैन उपलब्ध कराई जाएगी। सीएम ने ट्रस्ट की इस पहल की सराहना की।