भारत बंद के दौरान बिहार के सांसद पप्पू यादव के काफिले पर पथराव

जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के प्रमुख और सांसद पप्पू यादव पर हमला होने की खबर मिली है। भारत बंद समर्थकों ने मुजफ्फरपुर के खबड़ा में एनएच पर सांसद पप्पू यादव के काफिले पर पथराव किया। रोड़ेबाजी में एक दो पत्थर पप्पू यादव को भी लगे। उनके गार्ड को चोटे आयीं हैं। सांसद बेटी बचाओ पदयात्रा के लिये मधुबनी जा रहे थे। घटना के बाद थोड़ी देर रुक कर वे मधुबनी के लिए रवाना हो गए हैं।

पप्पू यादव ने बताया कि अगर सीआरपीएफ के जवान उनके साथ नहीं होते तो उनकी हत्या निश्चित थी. स्थिति ऐसी हो गई थी कि गोली चलानी पड़ सकती थी. उन्होंने बताया है कि रास्ता रोक अटैक करने वालों के हाथ में पिस्टल थी।

पप्पू यादव ने कहा कि उनके काफिले में जितनी भी गाड़ियां थी सभी के शीशे टूट गए हैं। उनके मोबाइल को भी तोड़ दिया गया है।  बस किसी भी तरह जान बच गई है।  उन्होंने कहा कि हमले से पहले उन्हें कई और स्थानों पर रोकने की कोशिश की गई थी।  हमला करने वाले गाड़ियों से पीछा कर रहे थे।