Google Tez का नाम बदलकर हुआ Google Pay, अब मिलेगी लोन की भी सुविधा

गूगल ने मंगलवार को अपने यूपीआई बेस्ड पेमेंट ऐप Google Tez का नाम बदलकर Google Pay कर दिया। गूगल पे के जरिए उपभोक्ताओं को लोन की भी सुविधा मिलेगी। इसके लिए कंपनी ने फेडरल बैंक,  कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक समेत कई बैंक के साथ टाइअप किया है। लोन की राशि प्री-अप्रूव रहेगी। बैंक उपभोक्ताओं को बैंक के जरिए यह राशि दी जाएगी।

गूगल ने ‘Google for India 2018’ इवेंट में घोषणा की कि गूगल पे इन-स्टोर और ऑनलाइन विकल्पों के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देगा।

गूगल ने कहा है कि इस ऐप का इस्तेमाल करीब 12 लाख छोटे व्यवसायी करते हैं, इसलिए कंपनी की कोशिश है कि दिवाली तक 1.5 लाख रिटेल स्टोर से पार्टनरशिप की जाए।

गूगल ने कहा कि इसके माध्यम से मोबाइल रिचार्ज, गिफ्ट के ऑप्शन और प्रोमोशनल कूपन जैसी सुविधाएं मिलती रहेंगी। फिलहाल इस ऐप का इस्तेमाल लगभग 22 मिलियन लोग कर रहे हैं।

इस ऐप को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। मार्च में गूगल ने गूगल तेज ऐप में चैट फीचर को जोड़ा था। इस फीचर की मदद से यूजर अपने फोन बुक में मौजूद अन्य व्यक्ति से बात कर सकते हैं।