Box Office पर अक्षय कुमार ने फिर किया धमाका, गोल्ड 100 करोड़ पार

मुंबई। स्वतन्त्र भारत के पहले ओलम्पिक गोल्ड की कहानी पर बनी अक्षय कुमार की गोल्ड के लिए 13वां दिन लकी साबित हुआ और फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में प्रवेश कर लिया है। अक्षय कुमार ने ऐसा 9वीं बार किया है l

गोल्ड ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी रिलीज़ के 13वें दिन 100 करोड़ की कमाई पार कर ली। फिल्म को अब तक 100 करोड़ 45 लाख रूपये का कलेक्शन मिल चुका है। गोल्ड ने अपनी रिलीज़ के 13वें दिन एक करोड़ 45 लाख रूपये का कलेक्शन किया। दूसरे वीकेंड में भी इसकी उम्मीद थी लेकिन मामला एक करोड़ से रुक गया। अक्षय कुमार की इस फिल्म ने पहले दिन 25 करोड़ 25 लाख रूपये का कलेक्शन किया था, उस दिन बुधवार था। पहले शुक्रवार को फिल्म ने 10 करोड़ 10 लाख रूपये की कमाई की थी और पहले वीकेंड (शुक्रवार से रविवार) में 37 करोड़ 95 लाख रूपये की। दूसरे वीकेंड में फिल्म को (शुक्रवार से रविवार) नौ करोड़ 50 लाख रूपये की कमाई हुई।

करीब 80 करोड़ रूपये में बनी और 3000 से अधिक स्क्रीन्स में रिलीज़ हुई गोल्ड इस साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग है और अक्षय कुमार के करियर में पहले दिन सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म । गोल्ड के जरिये अक्षय कुमार नौवीं बार 100 करोड़ क्लब में शामिल हुए हैं। अक्षय ने अब तक कभी 200 करोड़ क्लब में प्रवेश नहीं किया लेकिन 100 करोड़ की लिस्ट ऐसी है –

टॉयलेट एक प्रेम कथा – 133.60 करोड़ रूपये

रुस्तम – 127.42 करोड़ रूपये

एयर लिफ्ट 129 करोड़ रूपये

राऊडी राठौर 129 करोड़ रूपये

जॉली एलएलबी 2 – 117 करोड़ रूपये

हाउसफुल 3 – 109 करोड़ रूपये

हॉलीडे – 112 करोड़ 65 लाख रूपये

हाउसफुल 2 – 114 करोड़ रूपये

फिल्म की कहानी साल 1948 में लंदन में हुए ओलम्पिक गेम्स में भारतीय हॉकी टीम के स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में हॉकी का पहला ओलम्पिक गोल्ड लाने की है। गोल्ड में अक्षय कुमार उसी भारतीय हॉकी टीम के ज्वॉइंट मैनेजर तपन दास की भूमिका में हैं। साथ में मौनी रॉय, कुणाल कपूर, विनीत कुमार सिंह और अमित साध भी हैं।

उधर जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेई की फिल्म सत्यमेव जयते ने 13 दिनों में 85 करोड़ रूपये के करीब का कलेक्शन किया है । फिल्म को इस सोमवार को करीब एक करोड़ रूपये का कलेक्शन मिला है। पहले हफ़्ते में 64 करोड़ 46 लाख रूपये का कलेक्शन करने वाली सत्यमेव जयते ने 20 करोड़ 52 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी। सत्यमेव जयते की पहले वीकेंड की कमाई 28 करोड़ 47 लाख रूपये रही जबकि दूसरे वीकेंड की आठ करोड़ 90 लाख रूपये।