मौसम अलर्ट: उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार रात से अगले 24 घंटे राज्य में विशेषकर कुमाऊं क्षेत्र और उनसे लगते गढ़वाल मंडल के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। खराब मौसम को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने पर्वतीय क्षेत्रों में जाने वाले यात्रियों को सावधानी बरतने या फिर यात्रा न करने की सलाह दी है।

राजधानी में रविवार को रुक-रुक कर कहीं-कहीं हल्की बारिश होती रही। वहीं, हाथीबड़कला, राजपुर रोड, गढ़ी कैंट, धर्मपुर और हरिद्वार बाईपास में कुछ देर पानी की तेज बौछारें भी पड़ी। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटे राज्य के लिये काफी संवेदनशील हैं। कुमाऊं क्षेत्र के मैदानी क्षेत्रों और निचले स्थानों में रहने वाले लोगों को भी सलाह दी गई है कि वो इस दौरान आपदा प्रबंधन केंद्रों के संपर्क में रहें। वहीं, तीर्थ यात्रियों को भी सलाह दी गई है कि वो अगले 24 घंटे यात्रा न करें। साथ ही जिला प्रशासनों के साथ ही आपदा प्रबंधन को भी अलर्ट के साथ गाइडलाइन भेजी गई है।