उत्तर प्रदेश में लखनऊ के मडियांव क्षेत्र में ऑटो चालक को ठोकर मारने के बाद उसकी गर्दन पर पैर बूट रखने का मामला संज्ञान में आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
न्यूज एजेंसी वार्ता को पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया मडियांव इलाके में शुक्रवार रात इंजीनियरिंग चौराहे पर शराब के नशे में एक ऑटो चालक ने रिक्शा को टक्कर मार दी थी। इस घटना में उसपर बैठी महिला और बच्ची घायल हो गई थी। इस घटना के बाद वहां पहुंची डायल-100 पुलिस ने शराबी ऑटो चालक को ठोकर मारी और गर्दन पर बूट रख दिया था। पुलिस द्वारा आटो चालक के साथ मारपीट करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
इस घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैथानी ने आरोपी कांस्टेबल आनंद प्रताप सिंह और कमाण्डर अशोक मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया। मामले की छानबीन की जा रही है। इसके अलावा आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गये हैं।