चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा का मानसून सत्र आज दोपहर बाद दो बजे से शुरू होगा। पहले दिन कोई विशेष कामकाज होने की संभावना नहीं है। आज पिछले दिनों दिवंगत हुए प्रमुख लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। चार दिन चलने वाले सत्र में भारी हंगामा होने की संभावना है। मंगलवार तक चलने वाले इस संक्षिप्त सत्र में सरकार करीब 12 महत्वपूर्ण बिलों को पेश करेगी। बेअदबी कांड और बहिबलकलां गोलीकांड की जांच के लिए बने आयोग की रिपोर्ट पर सदन में जमकर हंगामे के आसार हैैं।
सरकार ने 2015 में हुई श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी और बहिबलकलां गोलीकांड की जांच के लिए सेवानिवृत जस्टिस रणजीत सिंह के नेतृत्व मेें आयोग का गठन किया था। इसकी रिपोर्ट इसी सत्र में विधानसभा में पेश होगी। इस रिपोर्ट के खिलाफ अकाली दल और भाजपा ने आवाज उठानी शुरू कर दी है।
इस विधानसभा सत्र में कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार के सामने आम अादमी पार्टी नहीं बल्कि अकाली दल से निपटना चुनौती होगी। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पहले ही जस्टिस रणजीत सिंह आयोग की रिपोर्ट पेश करने की बात कह चुके हैैं। चूंकि इस रिपोर्ट में सीधे-सीधे पूर्व अकाली-भाजपा सरकार की तरफ उंगली उठ रही है, इसलिए सरकार का मुख्य फोकस ही इसी रिपोर्ट को लेकर रहने वाला है।
इस सत्र में प्रमुख विपक्षी दल आम आदमी पार्टी बंटी हुई नजर आएगी। पार्टी में वर्चस्व ‘सरदारी’ की लड़ाई का असर सत्र के दौरान आप विधायक दलपर पड़ना तय है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष सुखपाल सिंह खैहरा अपनी अलग राह पर दिख रहे हैं तो नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा को सभी विधायकों का सपोर्ट नहीं है।
ये बिल हो सकते हैैं पेश
पुलिस एक्ट में संशोधन, विधायकों को लाभ के पद से मुक्त करने संबंधी संशोधन बिल, कर्ज निपटारा बिल 2018 समेत करीब दस बिल सरकार सदन में पेश कर सकती है।