अटल जी की याद में प्रार्थना सभा, आडवाणी बोले- मैं भाग्यशााली हूं वह 65 साल तक मेरे दोस्त रहे

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में सोमवार को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में सर्वदलीय प्रार्थना सभा आयोजित की गई। सभा में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों और विपक्ष के कई नेता शामिल हुए।

सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘जीवन कितना लंबा हो यह हमारे हाथ में नहीं है लेकिन जीवन कैसा हो ये हमारे हाथ में है और अटल जी ने करके दिखाया कि जीवन कैसा हो, क्यों हो, किसके लिए हो और कैसे हो। किशोर अवस्था से लेकर के जीवन के अन्त तक अटल जी देश के लिए, देशवासियों के लिए और सामान्य लोगों के अरमानों के लिए जिए। वह जब तक जिए, देश के लिए जिए।’

उन्होंने आगे कहा ‘अटल जी ने कश्मीर पर दुनिया के सामने अलग नजरिया रखा, दुनिया का ध्यान कश्मीर में फैले आतंकवाद की तरफ खींचा। जिसका नतीजा यह हुआ कि कश्मीर चर्चा से हट गया और आतंकवाद चर्चा में आ गया।’

इसके बाद वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘मैंने कभी कल्पना नहीं की थी कि मैं अटल जी की शोक सभा को संबोधित करूंगा। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे ऐसी सभा को संबोधित करना पड़ेगा जिसमें अटल जी अनुपस्थित रहेंगे।’

उन्होंने आगे कहा ‘मैंने जब अपने जीवन की पुस्तक लिखी तो उसमें अटल जी का उल्लेख था, लेकिन जब उसके लॉन्च में अटल जी नहीं आए तो मुझे बहुत कष्ट हुआ। आज वह स्वयं उपस्थित नहीं हैं, जिसमें अटल जी को जानने वाले तो वहीं विपक्ष के कई नेता भी आए हैं। जिसकी मुझे बहुत खुशी है। लेकिन पीएम मोदी ने जिस तरह अटल जी वर्णन किया, ऐसी अनेक बातें और भी लोग कर सकते हैं। मैं भाग्यशााली हूं कि मेरी मित्रता 65 साल तक अटल जी से रही। इस दौरान मेरे उनके साथ कई अनुभव रहे। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है, उनकी गैर-मौजूदगी में बोलने पर बहुत दुख हो रहा है।’

इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, योग गुरु रामदेव और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को याद करने पहुंचे। वहीं वाजपेयी की दत्तक पुत्री नमिता भट्टाचार्य भी सभा मौजूद रहीं।

बता दें कि उनका अस्थि कलश देश के सभी राज्यों में पहुंचाया जाएगा। उनकी याद में पंचायत स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में हो रही श्रद्धांजलि सभा के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।

सभी राज्यों में बारी-बारी से श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने की भी पार्टी की योजना है। इसके तहत लखनऊ में 23 अगस्त को श्रद्धांजलि सभा होगी। यूपी, मध्यप्रदेश समेत दूसरे राज्यों की सौ से अधिक नदियों में पीएम की अस्थियां प्रवाहित की जाएंगी।

आवास पर शुरू हुआ गरुड़ पुराण का पाठ

दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सरकारी आवास पर रविवार से गरुड़ पुराण का पाठ शुरू हो गया। यह पाठ 27 अगस्त के शुद्धि कार्यक्रम तक प्रतिदिन दिन 12 से 3 बजे तक किया जाएगा। 30 अगस्त को तेरहवीं की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।