नई दिल्ली (बिजनेस)। भारतीय शेयर बाजार की रिकॉर्ड ओपनिंग हुई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स ने 38154 का और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी ने 11523 का उच्चतम स्तर छुआ है। करीब 9.30 बजे सेंसेक्स 179 अंक की बढ़त के साथ 38127 पर और निफ्टी 46 अंक की तेजी के साथ 11519 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
.सबसे ज्यादा खरीदारी एलटी और कोल इंडिया के शेयर्स में है। एलटी का काउंटर 3.61 फीसद की तेजी के साथ 1288 के स्तर पर और कोल इंडिया 2.61 फीसद की बढ़त के साथ 288.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में 0.44 फीसद और स्मॉलकैप में 0.35 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।
मेटल शेयर्स में खरीदारी
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल शेयर्स (1.31 फीसद) में देखने को मिल रही है। बैंक (0.56 फीसद), ऑटो (0.51 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.55 फीसद), एफएमजीसी (0.02 फीसद), फार्मा (0.80 फीसद), पीएसयू बैंक (0.96 फीसद), प्राइवेट बैंक (0.45 फीसद) और रियल्टी (0.94 फीसद) की बढ़त है।
वैश्विक बाजार का हाल-
अंतरराष्ट्रीय बाजार में जापान को छोड़ तमाम एशियाई बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई 0.28 फीसद की गिरावट के साथ 22207 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.11 फीसद की बढ़त के साथ 2671 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.81 फीसद की बढ़त के साथ 27437 के स्तर पर और ताइवान का कोस्पी 0.10 फीसद की तेजी के साथ 2249 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं सत्र में अमेरिकी बाजार भी बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.43 फीसद की बढ़त के साथ 25669 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स (एसएंडपी500) 0.33 फीसद की बढ़त के साथ 2850 पर और नैस्डैक 0.13 फीसद की बढ़त के साथ 7816 पर बंद हुआ है।
एलटी टॉप गेनर
निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 40 हरे निशान और 10 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी एलटी, ओएनजीसी, येस बैंक, कोल इंडिया और हिंदपेट्रो के शेयर्स में है। वहीं इन्फोसिस, टाइटन, टेक महिंद्रा, ग्रासिम और एचसीएलटेक के शेयर्स में गिरावट है।