टांडा उड़मुड़ [होशियारपुर]। भाई को मारने की धमकी देकर तीन युवकों ने 14 साल की नाबालिग लड़की को अपनी हवस का शिकार बना डाला। होशियारपुर के टांडा क्षेत्र के एक गांव में युवक ने दोस्तों के साथ मिलकर पड़ोस में रहने वाली नाबालिग को अगवा करने की साजिश रची।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह तीन दिन पूर्व स्कूल से घर वापस जा रही थी। रास्ते में युवक संदीप ने उसे रोका और धमकी दी थी वह उससे रात को मिलने आए। अगर नहीं आई तो उसके भाई को मार देगा। रात को आरोपित युवक रात करीब ढाई बजे उसके घर में दाखिल हुआ और कपड़े से उसका मुंह बांध दिया।
उसने एक स्प्रे भाई और उसकी मां पर छिड़का, जिससे वे बेहोश हो गए। आरोपित उसे उठाकर ले गया और एक सुनसान मकान में संदीप, रोहित और एक अन्य युवक ने उससे दुष्कर्म किया।
युवकों ने सुबह उसे घर के बाहर छोड़ दिया और धमकी दी कि अगर उसने ये बात किसी को बताई तो उसके भाई को मार देंगे। पीड़िता का मेडिकल करवाने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।