सिजुआ। कोल इंडिया प्रबंधन की तरफ से तीसरी पे रीविजन कमेटी को लागू किए जाने के कारण पे स्केल ठीक नही होने पर कोल अधिकारियों में नाराजगी है। सोमवार को बीसीसीसीएल की कतरास क्षेत्रीय कार्यालय स्थित सभागार में अधिकारियों की हुई बैठक में चार सूत्री मांग पूरी होने तक काला बिल्ला लगाकर काम करने का निर्णय लिया गया। इसकी शुरुआत करते हुए एक सप्ताह के बाद प्रस्तावित बैठक में अगली रणनीति बनाने पर सहमती बनी।
मांगों में ओएनजीसी की तर्ज पर वेतन भुगतान, पेंशन मद में सात फीसद कटौती व पदोन्नति प्रमुख हैं । कंपनी की कार्य में बाधा पहुंचाए बगैर वक्ताओं ने कहा कि प्रबंधन जान बूझकर अधिकारियों का मनोबल तोड़ने का काम कर रहा है। कोल अधिकारियों को वेतन बढोतरी का लाभ 2017 में मिलना है। वेतन भुगतान व पे स्केल तैयार करने की मांग को मंत्रालय ने अस्वीकार कर दिया है, जो गलत है। स्थिति यह हो गयी है कि सही समय पर अधिकारियों की पदोन्नति तक नहीं मिल रही। बीके पंत, नवीन मंडल, एम साहा, संजय कुमार ¨सह, चंद्रप्रकाश प्रतीक कुमार सहित कई विभाग के अधिकारी शामिल थे।