श्रीनगर। राज्यसभा के उपसभापति के चयन के लिए नौ अगस्त को होने वाले मतदान में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी हिस्सा नहीं लेगी। उसके सदस्य मतदान से दूर रहेंगे।
पीडीपी के प्रमुख प्रवक्ता रफी अहमद मीर ने बताया कि पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सभी वरिष्ठ सहयोगियों के साथ इस मुद्दे पर विचार विमर्श करने के बाद ही मतदान में हिस्सा न लेने का फैसला किया है।
के दौरान राज्यसभा में पीडीपी के दोनो सांसद अनुपस्थित रहेंगे। इस संदर्भ में व्हिप भी जारी कर दिया गया है। गौरतलब है कि राज्यसभा में जम्मू कश्मीर के चार सांसद हैं।
इनमें से पीडीपी के दो सांसद फैयाज अहमद मीर और नजीर अहमद लावे हैं। अन्य दो सीटों में से एक पर भाजपा के शमशेर ¨सह मन्हास और एक अन्य पर कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद सांसद हैं।