यूपी उपचुनाव: फूलपुर में सपा की जीत, BJP ने स्वीकारी गोरखपुर हार

AKHILESH YOGI

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों के उप-चुनाव के नतीजे आ गए हैं। शुरुआत से ही जैसे संकेत मिल रहे थे उनसे काफी हद तक तस्वीर साफ थी। सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सीट होने के बाद भी बीजेपी हारती दिख रही थी। आखिरकार इसकी औपचारिक घोषणा भी कर दी गई है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की फूलपुर सीट पर सपा के नागेंद्र पटेल ने जीत दर्ज कर ली है। अखिलेश यादव की नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी दोनों ही सीटों पर बड़े अंतरों से आगे चल रही थी। अभी सपा के प्रवीण निषाद गोरखपुर में 21117 वोटों से आगे चल रहे हूैं। दूसरी ओर फूलपुर के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। मतगणना सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं सीसीटीवी की निगरानी में कराया जा रहा है। गोरखपुर और फूलपुर उप-चुनाव के लिये मतदान गत 11 मार्च को हुआ था। इस दौरान गोरखपुर में 47.75 प्रतिशत और फूलपुर में 37.39 फीसद वोट पड़े थे।

अति आत्मविश्वास के कारण हार
चुनाव के परिणामों पर बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्थानीय मुद्दे, पब्लिक का रुझान, मतदान का प्रतिशत कम होना गोरखपुर उपचुनाव में मिली हार के कारण हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अति आत्मविश्वास को भी हार का कारण बताया। वे आगे बोले कि जनता का फैसला स्वीकार करते हैं और हार की समीक्षा करेंगे।