उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज सामने आ जाएंगे। इन सीटों पर मतगणना शुरू हो गयी है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं। एक टेबल आरओ का होगा। मतों की गणना का परिणाम एलईडी स्क्रीन लगाकर प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अलावा आरओ माइक से भी घोषणा करेंगे।
LIVE UPDATE
12.46 PM: गोरखपुर में तेजी से आगे निकलते हुए एसपी करीब 10 हजार वोटोंं से आगे चल रही है।
12.34 PM: छठे राउंड के बाद गोरखपुर में सपा 7139 वोट से आगे चल रही है। सपा बीजेपी पर दबाव बनाती दिख रही है।
12.25 PM: गोरखपुर में सपा करीब 3760 वोटों से आगे चल रही है।
12.08 PM: फूलपुर में सपा 14,299 वोटों से आगे चल रही है। 10वें दौर की गणना में यह आंकड़ा मिला।
12.03 PM: गोरखपुर में चौथे राउंड में एसपी 2962 वोट से आगे चल रही है। योगी की सीट पर बीजेपी पीछे जाती दिख रही है।
11.42 AM: फूलपुर में समाजवादी पार्टी 10 हजार वोटों से आगे चल रही है। यूपी चुनाव में बड़ा उलटफेर दिखाई दे रहा है।
11.38 AM: गोरखपुर में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बड़ा झटका मिला है। समाजवादी पार्टी 1523 वोटों से आगे चल रही है।
11.20 AM: फूलपुर लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी को बढ़त मिली है। फूलपुर में सपा के नागेंद्र पटेल 6931 वोटों से आगे चल रहे हैं। अभी तक सपा को 54562 और BJP को 47631, निर्दलीय अतीक अहमद को 10505 वोट मिले हैं।
11.12 AM: मिली जानकारी के मुताबिक गोरखपुर में केवल पहले राउंड की मतगणना का पता लग पाया है जबकि आठ राउंड की मतगणना हो चुकी है। मतगणना केंद्र में डीएम मौजूद हैं, लेकिन प्रशासन मीडिया को कोई सूचना नहीं दे रहा है। डीएम ने सुस्त मतगणना का बहाना बनाया है।
11.05 AM: गोरखपुर में बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र शुक्ला को अब तक 15577 वोट मिले जबकि समाजवादी पार्टी के प्रवीण निषाद को 13911 वोट मिले हैं।
10.42 AM: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि फूलपुर में कम मतदान से असर पड़ा है लेकिन नतीजा बीजेपी के पक्ष में होगा।
10.23 AM: फूलपुर में दूसरे राउंड की गिनती तक सपा के नागेंद्र पटेल को 22460 वोट मिले हैं,वहीं बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल को 21402 वोट, निर्दलीय अतीक अहमद को 4695 वोट और कांग्रेस के मनीष मिश्रा को 938 वोट मिले हैं।
9.45 AM: फूलपुर में एसपी के नागेंद्र पटेल 2479 वोटों से आगे चल रहे हैं।
9.38 AM: फूलपुर में तीसरे दौर की गिनती पूरी हो गयी है। एसपी के नागेंद्र पटेल 1557 वोट से आगे चल रहे हैं।
9.12 AM: फूलपुर में समाजवादी पार्टी को बढ़त मिली है। नागेंद्र पटेल 1399 वोटों से आगे चल रहे हैं।
9.10 AM: गोरखपुर के एसपी प्रत्याशी प्रवीण निषाद ने कहा कि ईवीएम बदले गए हैं।
9.02 AM: गोरखपुर में EVM पर विवाद हुआ है। एसपी उम्मीदवार ने EVM पर सवाल उठाए हैं।
8.38 AM: शुरुआती रुझानों से मिले नतीजों के मुताबिक गोरखपुर में बीजेपी 11500 वोटों से आगे चल रही है।
8.29 AM: गोरखपुर में बीजेपी के उपेंद्र शुक्ला आगे चल रहे हैं, फूलपुर में बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल आगे चल रहे हैं।
8.18 AM: शुरुआती रुझानों में गोरखपुर और फूलपुर सीट पर बीजेपी आगे चल रही है।
8.02 AM: गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर मतगणना शुरू हुई।
प्रत्येक टेबल पर मतगणना पर्यवेक्षक समेत चार कर्मचारी होंगे। सभी मतगणना पर्यवेक्षक राजपत्रित अधिकारी होंगे। हर टेबल पर प्रत्येक प्रत्याशी एक-एक एजेंट तैनात कर सकेंगे। सहजनवां में सबसे कम 29 राउंड और गोरखपुर शहर में सबसे ज्यादा करीब 34 राउंड की गिनती होगी। कैंपियरगंज और पिपराइच में 30 राउंड और गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा में 31 राउंड की गिनती होगी। सबसे पहले सर्विस वोटरों के वोटों की गिनती होगी। सुबह 11 बजे तक रूझान और दोपहर एक बजे के करीब नतीजे आ जाएंगे।
इन लोकसभा सीटों के नतीजे न सिर्फ यूपी बल्कि केंद्र की राजनीति के सियासी समीकरणों में भी बड़ा बदलाव लाएंगे। खासतौर पर गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव को राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और सपा-बसपा की प्रतिष्ठा से जोड़कर देखा जा रहा है। गोरखपुर-फूलपुर उपचुनाव से पहले यूपी की राजनीति ने नई करवट ली है। मतदान से ठीक पहले जहां चिर प्रतिद्वंद्वी सपा-बसपा ने हाथ मिला लिया, वहीं राज्यसभा चुनाव में सपा-बसपा के साथ कांग्रेस भी भाजपा के खिलाफ एक मंच पर आ गई है।
जाहिर तौर पर अगर उपचुनाव के नतीजे सपा के पक्ष में रहे तो इन तीनों दलों के लोकसभा चुनाव से पूर्व एक मंच पर आने की संभावना और मजबूत हो जाएगी। चूंकि ये दोनों सीटें सीएम योगी और डिप्टी सीएम मौर्य के इस्तीफे से खाली हुई है, इसलिए इसे न सिर्फ भाजपा बल्कि योगी-मौर्य की प्रतिष्ठा से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। अगर सत्तारूढ़ दल अपनी दोनों सीटें जीतने में कामयाब रहा तो सपा-बसपा-कांग्रेस के एक मंच पर आने की संभावनाओं पर ग्रहण लगने के आसार बनेंगे।