हॉस्टल से हाथ मे झंडा लेकर पहुंचे रेलवे स्टेशन,लेकिन ट्रैन भी नहीं मिली बैठने को जगह :वॉर

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। साथ ही यूक्रेन मे जो भारतीय विद्यार्थी फसे है उनको वापस लाये जाने के प्रयास भी जारी है. वीरबार को दो विद्यार्थी साहिल और तरुण वापस अपने घर लौटे है. उनके घरवाले कबसे पलके बीचये उनका इंतजार कर रहे।  बच्चो के घर आने  पर परिजनों ने उनका स्वागत किया. तरुण ने बताया की वह कीव मे डॉक्टर की पढाई कर रहे थे.यूक्रेन मे वॉर सुरु होने के बाद जैसे ही उन्हें कीव छोड़ने का सन्देश मिला वह अपने हाथो मे तिरंगा लेकर निकल पड़े। पेडल चल कर वह स्टेशन पहुंचे लेकिन भीड़ अधिक होने क कारन उन्हें ट्रैन बड़ी मुश्किल क साथ जगह मिली. वह वंहा से हंगरी पहुंचे फिर वंहा से भारतीय दूतावास के अधिकारिओ ने उन्हें भारत क लिए फ्लाइट मे रवाना किया. और वह सुरक्षित अपने घर वापस आ गए.