हिमाचल: शिमला के सांसद ने राज्य में ट्रामा सेंटर खोलने की मांग की

शिमला के सांसद वीरेंद्र कश्यप ने सड़क दुर्घटनाओं में बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने के पीछे आपात स्वास्थ्य सेवा सुविधा नहीं होने को जिम्मेदार ठहराते हुए राज्य के सोलन जिले के बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (बीबीएन) औद्योगिक क्षेत्र में ट्रामा सेन्टर खोलने की मांग की है। कश्यप ने शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से नई दिल्ली में मुलाकात की और शिमला संसदीय क्षेत्र में ट्रामा सेंटर खोलने की मांग की।

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक सांसद वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि नड्डा को उन्होंने बताया कि दो सालों में क्षेत्र में 168 सड़क दुर्घटनाओं में 66 लोगों की मौत हो गई और 196 लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि इनमें से बीबीएन क्षेत्र में इस साल नवंबर तक 121 सड़क दुर्घटनाओं में 41 लोग मारे गए और 148 घायल हो गए।

सांसद वीरेंद्र कश्यप ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में मारे लोगों के परिजन और घायलों को 5.44 करोड़ रूपए अनुग्रह राशि के तौर पर दिए हैं।