हिन्दू मुस्लमान की राजनीति करना बंद करे भाजपा – हरेंद्र अग्रवाल

मेरठ। मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र अग्रवाल ने रविवार को अपने जनसम्पर्क कार्यक्रम के तहत बहुत सी जनसभाओं को संबोधित कर चुनाव से जुड़ी गतिविधितों को अपने समर्थकों से सांझा किया। आज अपने जनसम्पर्क कार्यक्रम का प्रारम्भ मेरठ स्थित श्री बाबा औघड़नाथ शिव मंदिर में प्रातः भगवान भोले नाथ एवं जगत जननी माँ जगदम्बा का दर्शन कर, विजयी भव का आशीर्वाद लिया और मेरठ के विकास के लिए, बेरोजगारों के रोजगार के लिए हर संभव प्रयास करने का प्रभु के दरबार में संकल्प लिया। गढ़ रोड स्थित मुरलीपुर में तेजपाल सिंह सैनी और चेतराम सिंह सैनी जी के साथ वहा के लोगो से जनसंपर्क करते हुए मेरठ की उद्योगीकरण की बात करते हुए स्वयं के लिए समर्थन और सहयोग माँगा।
इसके बाद श्री हरेंद्र ने ग्राम भटीपुरा, श्री मंगू सैफई और डा० जफर उल्लाह के साथ ग्राम का अवलोकन करते हुए ग्राम के विकास की बात करते हुए बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर की भी बात की|
इसके साथ मऊ खास में आयोजक, हिमाशु शर्मा एवं श्री अर्पित अग्रवाल जी के साथ लोगो से जनसंपर्क में भाजपा की जुमला योजनाओ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा की गत ५ वर्षो में भाजपा ने सिर्फ वादा खिलाफी की है और लोगो को मुर्ख बनाने का कार्य किया है|
अपने जनसम्पर्क को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने नगलामल में श्री अलताफ और डा0 जफर उल्लाह के साथ मेरठ के शैक्षिक स्तर को बढ़ावा देने की बात करते हुए और उद्योगों का नवीनीकरण करने की भी बात कही और कहा की अगर मुझे आप सभी का समर्थन मिला तो मै मेरठ के विकास की गति को चार गुना बढ़ा दूंगा |
मुंडाली में श्री हरेंद्र अग्रवाल जी ने श्री यूसुफ और डा0 जफर उल्लाह के साथ लोगो से मेरठ को स्मार्ट सिटी बनाने की बात करते हुए भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल को भी आड़े हाथो लिया और कहा की भाजपा और भाजपा के नेता सिर्फ झूठे वादे करके जनता को गुमराह करते है और लोगो में आपसे भाई चारे की भावना को भी ख़तम करने का प्रयास करते है|
इसके बाद उन्होंने अपने काफिले को आगे बढ़ाते हुए श्री धर्म दिवाकर जी से होटल डीरोज में एवं सैन्ट मेरी स्कूल में श्री अवनीश मिश्रा जी के साथ वह के लोगो से जनसंपर्क करते हुए मेरठ में किसानो और मजदूरों के ऊपर चर्चा करते हुए और भाजपा के झूट की लटाई इस तरह से खोली की उपस्थित लोग कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के गगन भेदी नारे लगाने लगे|
इसके तदुपरांत आई. आई .ए भवन में श्री राजेन्द्र सिघंल जी के साथ वहा के लोगो से मिलकर कांग्रेस पार्टी की खुबिया बता कर उन्होंने स्वयं को विजयी होने के लिए समर्थन और सहयोग माँगा और कहा की कांग्रेस पार्टी किसानो, मजदूरों, गरीबो, और देश के सैनिको की पार्टी है लोगो को राहुल गाँधी जी पर भरोसा है और इस बार आप सभी कांग्रेस पार्टी का समर्थन करे और देश के भविष्य को उज्जवल बनाये|
इसके बाद रजबन (छोटा बाजार) शिवाजी काॅलोनी, बाल्मीकी बस्ती, श्री सुनील एवं श्री राकेश जी के साथ एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए, मेरठ में गन्दगी के अम्बार के बारे में कहा की ये स्वच्छ भारत अभियान की धज्जिया उड़ा रहा है, और अगर मुझे आप लोगो का समर्थन मिलता है तो मेरठ को एक स्मार्ट सिटी बनाने का हर संभव प्रयास करूँगा|
रंजन प्रभाकर शर्मा (पार्षद) जी के साथ ब्रहमुपरी जनसभा में उन्होंने मार भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा की इस सरकार में युवा, किसान, व्यापारी, कर्मचारी, मजदूर महंगाई की मार झेल रहे है और इस बार देश की जनता कांग्रेस पार्टी पर भरोसा कर उसे अपना समर्थन देकर केंद्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाएगी और भाजपा के दिखाए हुए सपनो का बदला लेगी.