भिवानी . हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2018 के लिए 17 व 18 मार्च को बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन करा सकते हैं। इसके लिए रोहतक, फतेहाबाद, अम्बाला, फरीदाबाद व भिवानी में केंद्र स्थापित किए हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि पूर्व में निर्धारित दो मार्च व तीन मार्च को बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन के लिए अनुपस्थित के चलते बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन फेल रही थी उनकी सूची बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध है
वेरीफिकेशन के लिए नजदीकी केंद्रों में परीक्षार्थियों को अम्बाला में फरूखा खालसा वमावि नजदीक बस स्टैंड अम्बाला कैंट पर नियुक्त प्रतिनिधि रामप्रकाश बंसल सहायक (94660-45400), शिक्षा बोर्ड मुख्यालय भिवानी पर नियुक्त प्रतिनिधि जय सिंह कायस्थ अधीक्षक (94678-84053), जिला फतेहाबाद में फूल चंद, ऑफिसर कालोनी खैराती खेड़ा रोड नजदीक आइडिया टावर, फतेहाबाद पर नियुक्त प्रतिनिधि नरेश सोनी अधीक्षक (70155-99455), जिला रोहतक में श्रीभगवान पुत्र रणधीर सिंह कुंज विहार कालोनी सुनारिया रोड रोहतक पर नियुक्त प्रतिनिधि हरजीत कौर अधीक्षक (98136-01207) तथा जिला फरीदाबाद में राप्रापा सेक्टर-45 फरीदाबाद पर नियुक्त प्रतिनिधि रविन्द्र कुमार सहायक (87081-22218) से संपर्क कर बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।