हमारे स्कूल भारत सरकार की संस्थाओं से मान्यता प्राप्त हैं

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने द्वारा संचालित किए जा रहे स्कूलों के सर्टिफिकेट को अमान्य घोषित किए जाने के मामले में कहा है कि विश्वविद्यालय के स्कूल पूरी तरह भारत सरकार से मान्यता प्राप्त हैं।

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कहा गया है कि विभिन्न सरकारी प्राधिकरण से विश्वविद्यालय के स्कूल स्वीकृत हैं। वर्तमान में विश्वविद्यालय द्वारा 10 स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। यह स्कूल भारतीय संसद द्वारा बनाए गए एएमयू एक्ट 1920 के प्रावधान सेक्शन 12 (1) और 12 (2) के तहत संचालित किए जा रहे हैं।

विश्वविद्यालय के सीनियर सेकेंडरी स्कूल विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पत्रांक संख्या 2-54/82(डी-1) 1984 के तहत मान्यता प्राप्त हैं। विश्वविद्यालय प्रवक्ता ने कहा है कि आर्मी में भर्ती के समय अमान्य करार दिए जाने के बाद जो विवाद पैदा हो रहा है उसमें कोई सत्यता नहीं है। विश्वविद्यालय के स्कूल और अन्य कक्षाओं के परीक्षा परिणाम वार्षिक रूप से शिक्षा मंत्रालय को भेजे जाते हैं। आर्मी भर्ती की प्रक्रिया के दौरान जो ताजा स्थिति पैदा हुई है, उसमें हमने संबंधित छात्र को जरूरी दस्तावेज उपलब्ध करा दिए हैं। पूरी उम्मीद है कि इससे मामला हल हो जाएगा।

विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया है कि यहां के स्कूलों के छात्र अन्य संस्थानों में मेडिकल और इंजीनियरिंग की परीक्षा देते हैं। जिसमें स्कूलों के दस्तावेज पूरी तरीके से मान्य रहते हैं। इसके अलावा एएमयू बोर्ड काउंसिल ऑफ बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा भी मान्यता प्राप्त है।