उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा राजवार इलाके में पाकिस्तानी आतंकी व लश्कर के ऑपरेशनल कमांडर नवीद जट को दफनाया गया। पुलिस ने उसके शव को स्थानीय औकाफ कमेटी को सौंपा।
आपको बता दें बुधवार की सुबह जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। इसमें आतंकी नावीद जट को भी सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया था।
वह पत्रकार सुजात बुखारी की हत्या सहित घाटी में कई बड़ी आतंकी वारदातों में शामिल रहा है। इस मुठभेड़ में सेना के भी तीन जवान घायल हुए थे। डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि मारा गया लश्कर का आतंकवादी नवीद जट पाकिस्तानी नागरिक था, पाकिस्तान को शव ले जाने की सूचना देने के लिए हम गृह मंत्रालय को पत्र लिखेंगे।
मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों पर बडगाम में एनकाउंटर साइट पर पत्थरबाजों ने पथराव शुरू कर दिया। इसके चलते सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए थे।
