
झांसी। रविवार की दोपहर दतिया के उदगुवां गांव के पास तेज गति से जा रही कार की टक्कर से पति-पत्नी और उनके दो बच्चों की मौत हो गई। ये लोग
रक्षाबंधन पर्व मनाने के लिए बाइक से रिश्तेदारी में जा रहे थे। दुर्घटना के बाद चालक कार को लेकर फरार हो गया।
रक्सा क्षेत्र के पुनावली गांव निवासी रिंकू (28) खेती कर जीवन-यापन करते थे। रविवार को वह पत्नी लक्ष्मी, बेटी वैष्णवी (7) और बेटे कृष्णा (3) को लेकर बाइक से अपनी ससुराल दतिया के गांव छितरी जाने के लिए निकले। रास्ते में पति-पत्नी ने बिलौनी गांव में स्थित मामा के घर जाने का प्लान बना लिया।
दोपहर करीब तीन बजे बिलौनी गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित उदगवां गांव के पास उनकी बाइक में सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इससे मौके पर ही रिंकू और उसके बेटे कृष्णा की मौत हो गई। जबकि, लक्ष्मी और बेटी वैष्णवी गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें दतिया के अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर दोनों को इलाज के लिए महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया। यहां इलाज के दौरान मां-बेटी ने भी दम तोड़ दिया। एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत से घर में कोहराम मच गया। त्योहार के दिन हुए इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।