सेवानिवृत्त आईएएस, सेशन जज, एचसीएस करेंगे भ्रष्टाचार के विभागीय मामलों की जांच

हरियाणा सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे अधिकारियों-कर्मचारियों की जांच कराने के लिए वरिष्ठ सेवानिवृत्त अफसरों की नियुक्तियां कर दी हैं। आईएएस, सेशन जज व एचसीएस को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।मुख्य सचिव संजीव कौशल ने हरियाणा सिविल सर्विसेज (सजा एवं अपील) नियम-2016 के तहत 18 सेवानिवृत्त अधिकारियों को जांच का जिम्मा सौंपा है। जिन सेवानिवृत्त अधिकारियों को जिम्मेदारी मिली है, उनमें पूर्व आईएएस एमके मिड्डा, पूर्व संयुक्त निदेशक विजय कुमार वर्मा, पूर्व अतिरिक्त सेशन जज ओपी गर्ग, पूर्व आबकारी एवं कराधान आयुक्त केएस अरोड़ा, पूर्व आईएएस डीडी गौतम, पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरपी भसीन, पूर्व आईएएस एचपी चौधरी, पूर्व आईएएस बलवान सिंह, पूर्व आईएएस ओपी लांग्यान, पूर्व एचसीएस वीजी गोयल, पूर्व एचसीएस रोशन लाल, पूर्व आईएफएस कृष्ण लाल, पूर्व आईआएएस नरेंद्र कुमार, पूर्व आईएएस रमेश कृष्णन, पूर्व एचसीएस सतीश कत्याल, पूर्व आईएएस मोहिंद्र कुमार, पूर्व आईएएस जयदेव व डॉ. डीआर यादव शामिल हैं। इन अधिकारियों की सूची सभी विभाग प्रमुखों एवं प्रशासनिक सचिवों को भेजी गई है।