सुबह से ही पूरे राज्‍य में छाए हुए हैं बादल, “बारिश के आसार बिहार के कई जिलों में

बिहार में लगातर बहुत दिनों से बारिश हो रही है राज्य के सीवान पटना और राज्यों में बारिश की संभावना बताती है ऐसा विज्ञान केंद्र द्वारा जारी किया गया है

 इसके अलावा बक्‍सर, भोजपुर, रोहतास और चंपारण के इलाकों में भी बारिश के आसार हैं। शुक्रवार को सुबह की शुरुआत करीब-करीब पूरे राज्‍य में बादलों के साथ हुई। पड़ोसी राज्‍य उत्‍तर प्रदेश में फिलहाल मानसून खूब सक्रिय है और अच्‍छी बारिश करा रहा है। इसका थोड़ा असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है।

बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से पिछले कुछ दिनों में शाहाबाद, सारण और मगध क्षेत्र के कुछ जिलों में बारिश हुई है, लेकिन बारिश का यह सिलसिला अब धीरे-धीरे बंद होने के आसार हैं। पटना के मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले पांच दिनों के लिए मौसम पूर्वानुमान में राज्‍य के किसी जिले के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की है। हालांकि इस बीच स्‍थानीय कारणों से कुछ जिलों में हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होती रहेगी।

शुक्रवार को यानी आज पटना में सुबह की शुरुआत बादलों से भरे आसमान के साथ हुई है। सुबह आठ बजे तक शहर में धूप नहीं निकल सकी थी। पटना में तापमान सामान्‍य रहने की संभावना है। बिहार में मानसून आम तौर पर सितंबर के आखिर तक सक्रिय रहता है। इस वर्ष मानसून ने बिहार में अच्‍छी बारिश कराई है। सितंबर के पहले हफ्ते में राज्‍य में बारिश का सिलसिला थोड़ा कम हुआ था, लेकिन तीसरे हफ्ते में यह कसर पूरी होती दिख रही है। बारिश का सबसे बड़ा राज्‍य के किसानों को होगा। धान की फसल को बारिश से काफी ताकत मिल जाएगी और पैदावार अच्‍छी होने की संभावना बढ़ेगी।