समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी बोले, हॉस्पिटल के अंदर दवाओं व आवश्यक उपकरणों आदि की कमी नहीं हो

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान सर्किट हाउस सभागार में विकास कार्यों, कानून व्यवस्था, कोविड प्रबंधन एवं स्वच्छता की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा, अभी बुखार व अन्य बीमारियों के मरीज बढ़े हैं। इसलिए निगाह रखें कि कोई अस्पताल, पैथोलॉजी मरीज से मनमाना पैसा नहीं वसूले।

अस्पतालों, आईएमए, दवा विक्रेता संगठनों के साथ बैठक कर सुनिश्चित करें कि कहीं दवाओं व आवश्यक उपकरणों आदि की कमी नहीं हो। माफिया सक्रिय नहीं होने पाए। कृत्रिम अभाव पैदा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वाराणसी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है, यहां हर कार्य नियमानुसार, मानक के साथ अच्छा व अनुकरणीय हो। 25 सितंबर को पूरे प्रदेश के हर ब्लाक में गरीब कल्याण मेला का उद्घाटन जनप्रतिनिधि से कराएं। प्रधानमंत्री के जन्मदिन को 13 से 19 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा।  उन्होंने कहा कि बरसात व बाढ़ से गांवों एवं शहरों की खराब हुई सड़कें दीपावली तक गड्ढा मुक्त कर दी जाएं।