नाहन। शनिवार सुबह करीब 7:18 बजे श्री रेणुका जी के समीप दुर्घटनाग्रस्त हुई डीएवी स्कूल की बस HP 71 4993 में चालक सहित सात बच्चों की मौत हो चुकी है। गंभीर रूप से घायल 10 बच्चों को नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जबकि तीन बच्चों का उपचार ददाहू अस्पताल में किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल बस में ड्राईवर एक अभिभावक कुल 16 बच्चे सवार थे। जानकारी मिलते ही आसपास में पुलिस की सहायता से घायल बच्चों को ददाहू हॉस्पिटल लाया गया। जहां से कुछ बच्चों की हालत नाजुक होने के कारण उनको नाहन रेफर कर दिया गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ददाहू संगड़ाह के बीच खडकाह मे यह बस हादसा हुआ है । मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर बबीता राणा ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी तथा बचाव कार्य में लग गई थी। उन्होंने कहा कि हादसे में ड्राइवर व तीन बच्चों की मौत हो गई है। कुछ बच्चों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है ।