
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को एक सप्ताह बचा है। इसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। कन्हैया का जन्म होने के बाद शृंगार के लिए मुकुट बनाया जा रहा है। करीब 16 इंच के मुकुट को तैयार करने में मुस्लिम कारीगर जुटे हैं। लाला के सिर पर पगड़ी और मुकुट को सजाने में कोई कमी न रह जाए, रात दिन काम हो रहा है। खास बात यह है कि मुकुट को तैयार करने में किसी मशीन का प्रयोग नहीं बल्कि हाथ से ही सजाया जा रहा है। हिंदू-मुस्लिम सौहार्द की एक मिसाल भी है। बता दें कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर जन्माष्टमी का पर्व 30 अगस्त को मनाया जाएगा। दरअसल, इस बार मंडी रामदास में पप्पू मुकुट वाले के पास कन्हैया का मुकुट बनाने का ऑर्डर एक माह पहले मिला था। चूंकि यही मुकुट जन्मदिन पर कृष्ण के सिर सजेगा, इसलिए उसको करीने से बनाने का काम चल रहा है।