शुरू हुआ काम? यूपी के इस शहर में नियम तोड़ते ही कटेगा चालान

यातायात नियमों का उल्लंघन अब भारी पड़ेगा। वाहन का नंबर प्लेट कैमरे में कैद हो जाएगा। रेड लाइट जंप किया तो सीधे घर पर चालान पहुंचेगा। इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के तहत शहर में कंपनी ने काम शुरू कर दिया है।

स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर के नौ चौराहों पर आईटीएमएस चालू करने के लिए कंपनी एनईसी ने कार्रवाई शुरू कर दी है।आईटीएमएस के लिए नगर निगम में जहां अस्थायी कंट्रोल रूम का निर्माण अंतिम चरण में है। नगर निगम के एक्सईएन का कहना है कि 31 दिसंबर तक ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर चौराहों को तैयार कर देना है।

आईटीएमएस कंपनी के अधिकारियों के अनुसार ट्रैफिक मैनेजमेंट के तहत इस योजना में जनता को जागरूक करने की भी कोशिश होगी। एक सिटी ट्रैफिक सर्विलांस सेंटर खोला जाएगा। जंक्शन इंप्रूवमेंट किया जाएगा। साइनेज, आईटी क्षेत्र में डिमांड रिस्पोन्सिव ट्रैफिक सिग्नल आदि कार्य भी होंगे। पैलिकन सिग्नल, ट्रैफिक सर्विलांस कैमरा, रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन, वेरिएबल मैसेज साइन बोर्ड, एरिया ट्रैफिक मैनेजमेंट, कॉरीडोर मैनेजमेंट पर काम होगा।