शिअद सांसद शेर सिंह घुबाया कांग्रेस में शामिल, राहुल गांधी की माैजूदगी में थामा हाथ

जेएनएन, चंडीगढ़। लंबे समय से निलंबित चल रहे शिरोमणि अकाली नेता व फिरोजपुर के सांसद शेर सिंह घुबाया ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। उन्‍होंने मंगलवार को कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्‍यता ली। घुबाया ने सोमवार को शिअद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

घुबाया को शिअद ने पार्टी विरोधी गतिविधियों आरोप लगाते हुए पहले ही पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। अब घुबाया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। मंगलवार को नई दिल्‍ली में राहुल गांधी ने कांग्रेस में शामिल कराया। इस माैके पर पंजाब कांग्रेस के अध्‍यक्ष सुनील जाखड़, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आश कुमारी और घुबाया के विधायक पुत्र दविंदर सिंह घुबाया भी मौजूद थे। दविंदर पिछले पंजाब विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस में शामिल हुए थे।

इससे पहेल घुबाया ने कहा था कि उनकी लंबे समय से सुखबीर के साथ न तो कोई मीटिंग हुई है न ही बातचीत। न ही पार्टी उन्हें किसी कार्यक्रम में बुलाती है। यहां तक कि प्रधानमंत्री की मलोट रैली में भी उन्हें न्यौता नहीं दिया गया था। पिछले दस सालों से फिरोजपुर संसदीय सीट से शेर सिंह घुबाया सांसद हैं। इससे पहले जलालाबाद विधानसभा सीट से वह तीन बार विधायक रह चुके हैं। तीसरी बार उन्होंने सुखबीर सिंह बादल के लिए जलालाबाद से विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था और बाद में फिरोजपुर से संसदीय चुनाव लड़ा था

घुबाया के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले शिअद से छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने से फिरोजपुर क्षेत्र में काफी असर पड़ने की संभावना है। इससे पहले 2017 में उन्होंने अपने पुत्र दविंदर घुबाया को कांग्रेस टिकट दिलाकर विधानसभा पहुंचाया था। इस्तीफे का कारण बताते हुए घुबाया ने कहा कि वह सुखबीर सिंह बादल की गलत नीतियों के कारण ही पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं। इसके बाद अब यह कयास भी शुरू हो गए हैं कि अब वह कौन सी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे।