शांतिपूर्ण ढंग से जिले में संपन्न हुई टीजीटी परीक्षा

गौरीगंज (अमेठी)। प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक की लिखित परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को 2200 परीक्षार्थियों की परीक्षा सुरक्षा व हाईटेक निगरानी व्यवस्था के बीच चार केंद्रों पर संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान पहली पाली में 131 तो दूसरी पाली में 109 परीक्षार्थियों ने परीक्षा से किनारा काट लिया।

चारों केंद्रों पर कोविड संक्रमण बचाव के लिए स्क्रीनिंग के बाद मास्क व सैनिटाइजर के साथ परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया।

परीक्षा की शुचिता कायम रहे इसके लिए ऑनलाइन के साथ ही अफसर लगातार परीक्षा की निगरानी करते रहे। जिले में दो दिनों तक हुई परीक्षा शांतिपूर्ण व नकल विहीन संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली।

माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित इंटर कॉलेजों में रिक्त सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए अर्ह अलग-अलग विषयों की टीजीटी परीक्षा दूसरे दिन रविवार को पहली पाली में चार तो दूसरी पाली में तीन केंद्रों पर आयोजित हुई।

कोविड संक्रमण के बीच परीक्षा के लिए विभाग ने स्कूलों के गेट पर परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद मास्क व सैनिटाइजर के साथ प्रवेश दिया। प्रवेश पाने के बाद पहली पाली में रानी सुषमा देवी बालिका इंटर कॉलेज में 288 परीक्षार्थियों में से 263 परीक्षार्थी शामिल हुए तो 25 ने परीक्षा छोड़ दी।

इसी केंद्र पर दूसरी पाली में पंजीकृत 288 परीक्षार्थियों में 249 परीक्षार्थी शामिल हुए तो 39 अनुपस्थित रहे। शिव प्रताप इंटर कॉलेज में पहली व दूसरी पाली में 600-600 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। पहली पाली में 540 तो दूसरी पाली में 544 परीक्षार्थी ही शामिल हुए।

जीजीआईसी टीकरमाफी में पहली पाली में पंजीकृत 288 परीक्षार्थियों में से 250 शामिल हुए तो 38 अनुपस्थित रहे तो दूसरी पाली में पंजीकृत 83 परीक्षार्थियों 69 उपस्थित तथा 14 अनुपस्थित रहे। रणवीर इंटर कॉलेज रामनगर में पहली पाली में पंजीकृत 53 परीक्षार्थियों में से 45 उपस्थित तो आठ अनुपस्थित रहे।

परीक्षा की शुचिता कायम रह सके इसके लिए शहर स्थित जीजीआईसी में ऑनलाइन तो स्कूल में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की गई। एएओ आशुतोष मिश्र व जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडेय के नेतृत्व में गठित सचल दल व डीआईओएस जयकरन लाल वर्मा समेत अफसर लगातार भ्रमण कर परीक्षा की निगरानी करते रहे।

एडीएम एसपी सिंह व एएसपी विनोद कुमार पांडेय भी केंद्रों पर निरीक्षण करते रहे। स्कूलों में नामित पर्यवेक्षक, स्टैटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रश्नपत्रों का बंडल पहुंचाने के साथ कोषागार में जमा करने में डटे रहे।

जिले के सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से नकल विहीन परीक्षा संपन्न होने के बाद अफसरों ने राहत की सांस ली। डीआईओएस जयकरन लाल वर्मा ने बताया कि शनिवार व रविवार को जिले में आयोजित टीजीटी परीक्षा शांतिपूर्ण व नकल विहीन संपादित हुई है।