वापस जाते हुए वॉर्नर ने नन्हें फैन को दिया ऐसा गिफ्ट, तालियों से गूंज उठा स्टेडियम

एडिलेड के ओवल मैदान पर खेले जा रहे एशेज के दूसरे टेस्ट मैच में डेविड वार्नर का बल्ला जमकर बोला। हालांकि, इस पिंक-बॉल टेस्ट में वह शतक से चूक गए और 95 रन बनाकर बेन स्टोक्स का शिकार हुए, लेकिन उनकी इस पारी की मदद से मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंच गयी है।

स्टंप होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 221/2 है, जबकि क्रीज पर मार्नस लाबुशेन (95 रन) और इस मैच में पैंट कमिंस की जगह कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ (18 रन) क्रीज पर बने हुए है।   

लेकिन इस मैच का दिल छू लेने वाले नजारा तब देखने को मिला जब, डेविड वार्नर आउट होकर पवेलियन वापस जा रहे थे। उन्होंने अपने ग्लव्स स्टैंड में मुकाबला देख रहे एक बच्चे को गिफ्ट दे दिए। इसके बाद स्टैंड में मौजूद दर्शकों ने तालियां बजाकर वार्नर की सराहना की। 

सीरीज के पहले मैच में भी शतक से चूक गए 

डेविड वॉर्नर गाबा पर खेले गए टेस्ट मैच में भी शतक लगाने से चूक गए थे। वहां भी उन्होंने 94 रन की शानदार पारी थी। उस पारी के दौरान वॉर्नर को पसलियों में चोट भी लग गई थी, जिसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में उनका खेलना संदिग्ध लग रहा था, लेकिन, वॉर्नर ने इसकी परवाह ना करते हुए एक बार फिर शानदार पारी खेली। 

आपको बता दे पिछले 100 साल में ये पहला मौका है, जब एशेज सीरीज में कोई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज लगातार दो पारियों में नर्वस-नाइनटीज में आउट हुआ है.