आम आदमी पार्टी -((AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने राजधानी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा (Full Statehood to Delhi) देने के मुद्दे पर आसन्न लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में महिलाओं से उन्हें समर्थन देने की अपील की है।
एक ऑडियो संदेश में केजरीवाल ने महिला सुरक्षा (Women Safety) का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अगर दिल्ली पूर्ण राज्य बन जाती है तो दिल्ली पुलिस का नियंत्रण निर्वाचित मुख्यमंत्री के हाथों में होगा और तब पुलिस कर्मियों को उनकी बात सुननी होगी।
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और भाजपा ने कहा था कि वे दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे, लेकिन उन्होंने लोगों से किया अपना वादा पूरा नहीं निभाया।
‘दिल्ली पूर्ण राज्य बनने पर दिल्लीवालों के लिए ही होंगे 85% रोजगार’
गौरतलब है कि बीते दिनों केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने पर दिल्ली के निवासियों को नौकरियों में 85% आरक्षण मिलेगा। सोमवार को मालवीय नगर और बुराड़ी की दो अलग-अलग रैलियों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के बाद सभी दिल्लीवासियों को रोजगार और आवास देने का वादा किया था।
केजरीवाल ने मालवीय नगर में अपने भाषण में कहा, “जिस दिन दिल्ली एक पूर्ण राज्य बन जाएगी, दिल्ली में 85% नौकरियां दिल्लीवासियों के लिए आरक्षित होंगी। मैं यह भी वादा करता हूं कि दिल्ली के पूर्ण राज्य बनने के 48 घंटे के भीतर दो लाख नए रोजगार खुलेंगे। तीसरा, कॉन्ट्रेक्ट पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा।”