लखनऊ मंडल में 24 घंटों में 13 हजार नये मलेरिया मरीज

लखनऊ । बरेली, देवीपाटन व लखनऊ मंडल के बुखार प्रभावित सात जिलों में बीते 24 घंटों के दौरान और 13 हजार मरीज सामने आए, जिसमें से 1795 लोगों में मलेरिया की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, सीतापुर, हरदोई और बहराइच में बड़े पैमाने पर कार्रवाई का दावा कर रहा है लेकिन, बुखार के मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

बरेली मंडल से शुरू हुआ बुखार सात जिलों में अब तक कुल करीब 1.80 लाख लोगों को चपेट में ले चुका है, जिसमें 20 हजार लोगों में मलेरिया की पुष्टि हुई है। अन्य मामलों को सीजनल वायरल बुखार और टाइफाइड बताया जा रहा है। बुखार फैलने की जानकारी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बीती 10 सितंबर से राज्य स्तरीय टीमें लगाकर ब्लॉकों और गांवों तक शिविर लगाकर एक ओर मच्छर रोधी प्रक्रिया शुरू कर दी थी तो साथ ही जांच व उपचार के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। फिर भी रोगियों की संख्या कम होने की बजाय प्रतिदिन बढ़ रही है।

स्वास्थ्य महानिदेशालय की संचारी रोग निदेशक डॉ.मिथिलेश चतुर्वेदी द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 21 सितंबर तक सात जिलों में बुखार के 1.54 लाख से अधिक मरीज मिले थे। जांच के बाद इसमें मलेरिया के 15,676 रोगी सामने आए थे। 23 सितंबर को बुखार के 6594 मरीज मिले, जबकि 24 सितंबर को नये मरीजों की संख्या 11,682 पहुंच गई। 25 सितंबर को इससे भी अधिक 13 हजार मरीज अस्पताल पहुंच गए। 23 को मलेरिया के रोगियों की संख्या 953 थी, जो बढ़कर 24 को 1591 और 25 सितंबर को 1795 हो गई।